इस रियलिटी शो में होगी रेप और हत्या की आजादी !

Hindi Gaurav :: 20 Mar 2017 Last Updated : Printemail

 Image result for russian-reality-show-where-murder-and-rape-permitted-रूस में एक नया रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है, जिसमे शो के कंटेस्टेन्ट्स को किसी का भी रेप और हत्या करने की आजादी होगी। इस शो का नाम गेम 2 विंटर है। इसमे कुल 30 प्रतिभागी होंगे। शो जीतने वाले को 10 करोड़ रूपए की ईनामी राशि दी जाएगी।

 शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को बिना किसी सुविधा और सुरक्षा के जंगल में सर्वाइव करना होगा। इसके लिए उन्हें किसी का भी मर्डर, रेप करने की आज़ादी होगी। इन कंटेस्टेन्ट्स की हर मूवमेंट पर नज़र रखने के लिए 2000 फिक्स्ड कैमरे लगाए गए है।

शो इसी साल जुलाई में शुरू होगा, वही शो में बने रहने के लिए हर कंटेस्टेन्ट को 1 अप्रैल 2018 तक जंगल में जिंदा बचा रहना पड़ेगा। इस शो में हिस्सा लेने वालो में साउथ कोरिया के एक्स मिलिट्री मैन से लेकर स्वीडन का स्टूडेंट तक शामिल है।

comments powered by Disqus