माता-पिता की देखभाल ना करने वालों पर अब सरकार कसेगी लगाम, ये Bill करेगा काम

Hindi Gaurav :: 05 Jan 2019 Last Updated : Printemail

माता-पिता की देखभाल ना करने वालों पर अब सरकार कसेगी लगाम, ये Bill करेगा कामनेपाल में बेहतर ढंग से बुजुर्गों की देखभाल सुनिश्चित कराने के लिए सरकार एक कानून लाने जा रही है. इसमें संतानों के लिए अपनी आय का एक निश्चित अंश अपने माता-पिता के बैंक खाते में जमा करवाना अनिवार्य होगा. यह जानकारी नेपाल के एक वरिष्ठ मंत्री ने दी.

नेपाल सरकार के प्रवक्ता और संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गोकुल प्रसाद बासकोटा ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रकार के प्रावधान के साथ वरिष्ठ नागरिक अधिनियम-2006 में संशोधन का एक विधेयक संसद में लाने का फैसला लिया गया है.

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक रिपोर्ट में उनके उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा, "प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वरिष्ठ नागरिकों का जीवन सरल व सुरक्षित हो."

comments powered by Disqus