विदेश में फंसे भारतीयों को विशेष विमान से वापस लाने के लिए सरकार ने तय की भुगतान दर, चुकाने होंगे इ

Hindi Gaurav :: 05 May 2020 Last Updated : Printemail

विदेश में फंसे भारतीयों को विशेष विमान से वापस लाने के लिए सरकार ने तय की भुगतान दर, चुकाने होंगे इतने रुपयेविदेशों में फंसे भारतीयों को विशेष विमान से वापस आने के लिए देना होगा किराया, यूरोप से आने के लिए 50000 रुपये और अमेरिका से लौटने के लिए 1 लाख रुपये की दर तय. केंद्र सरकार ने दी जानकारी.

कोरोनावायरस (Coronavirus) की महामारी के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने एक बड़ी योजना तैयार की है. सरकार ने विदेशों से लाए जाने वालों की भुगतान दर तय कर दी है. वहां से वापस आने वाले लोगों को खुद किराया देना होगा. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यूरोप से आने के लिए 50,000 रुपये और अमेरिका से लौटने के लिए 1 लाख रुपये की दर तय की गई है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सात मई से 13 मई तक 64 विमानों का परिचालन होगा. उन्होंने बताया कि पहले हफ्ते में 15 उड़ानों का संचालन किया जाएगा.

comments powered by Disqus