कोएलिशन विभाजन पर नेशनल पार्टी में मतभेद, डिप्टी लीडर केविन होगन ने जताई असहमति

कोएलिशन विभाजन पर नेशनल पार्टी में मतभेद, डिप्टी लीडर केविन होगन ने जताई असहमति

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की नेशनल पार्टी (Nationals) के भीतर कोएलिशन गठबंधन के हालिया विभाजन को लेकर अंदरूनी मतभेद उजागर हुए हैं। पार्टी के डिप्टी लीडर केविन होगन ने पार्टीरूम से बाहर निकलने के फैसले को लेकर अपनी असहमति जताई है, जबकि पार्टी के नेता डेविड लिटिलप्राउड ने साफ कहा है कि अगर लिबरल पार्टी उनकी मांगों पर सहमति नहीं देती है, तो नेशनल पार्टी असीमित समय तक बैकबेंच पर बैठकर विरोध करेगी।

डेविड लिटिलप्राउड ने मीडिया को बताया कि यदि लिबरल पार्टी उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं होती है, तो नेशनल पार्टी सरकार का हिस्सा बनने के बजाय विपक्षी सीटों पर बैठकर अपनी बात मनवाएगी। उन्होंने कहा, “हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं।”

वहीं, डिप्टी लीडर केविन होगन ने कहा कि पार्टीरूम में सभी सदस्य इस कदम से सहमत नहीं थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे व्यक्तिगत रूप से बैकबेंच पर रहकर भी पार्टी की सेवा करने को तैयार हैं, लेकिन पार्टी के अंदर इस फैसले को लेकर मतभेद मौजूद हैं।

इस मामले ने कोएलिशन गठबंधन की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं और राजनीतिक संकट गहरा सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस विवाद का प्रभाव सरकार के कामकाज और स्थिरता पर पड़ सकता है।

संदर्भ: नेशनल पार्टी और लिबरल पार्टी के बीच लंबे समय से चल रही मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में नई चुनौती साबित हो सकते हैं।