जूही चावला के पति: 4171 करोड़ की कंपनी के सीईओ और कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर

जूही चावला के पति: 4171 करोड़ की कंपनी के सीईओ और कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर

नई दिल्ली।
90 के दशक की चहेती बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला न सिर्फ अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनके निजी जीवन की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। जहां जूही हमेशा से ही मीडिया की सुर्खियों में रही हैं, वहीं उनके पति जय मेहता लाइमलाइट से दूर रहकर एक विशाल कारोबारी साम्राज्य का संचालन कर रहे हैं।

जय मेहता, जो मेहता ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक और सीईओ हैं, 4171 करोड़ रुपये की इस मल्टीनेशनल कंपनी का नेतृत्व करते हैं। मेहता ग्रुप मुख्यतः सीमेंट और शुगर इंडस्ट्री में कार्यरत है और भारत के साथ-साथ अफ्रीका और अमेरिका जैसे देशों में भी अपना कारोबार फैला चुका है।

इतना ही नहीं, जय मेहता भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक भी हैं। इस टीम में उनका साझेदारी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और पत्नी जूही चावला के साथ है। केकेआर न केवल आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है, बल्कि इसकी ब्रांड वैल्यू भी हजारों करोड़ में आंकी जाती है।

जय मेहता की लाइफस्टाइल भी उनकी उपलब्धियों के अनुरूप बेहद आलीशान है। उनके पास मुंबई, लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में शानदार प्रॉपर्टीज़ हैं। इसके अलावा, उनके पास लक्ज़री गाड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन और उच्च-स्तरीय लाइफस्टाइल सुविधाएं भी हैं।

जूही चावला और जय मेहता की जोड़ी व्यवसाय और ग्लैमर वर्ल्ड का एक आदर्श उदाहरण पेश करती है, जहां एक तरफ जूही ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन किया, वहीं जय मेहता ने कॉर्पोरेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई।

उनकी सादगी, व्यावसायिक कौशल और शानदार जीवनशैली उन्हें अन्य सेलिब्रिटी कपल्स से बिल्कुल अलग बनाती है।