यूक्रेन पर तनाव के चलते रूस ने किया मिसाइल परीक्षण

Hindi Gaurav :: 07 Aug 2015 Last Updated : Printemail

मास्को: यूक्रेन पर जारी तनाव के बीच रूस ने कहा है कि उसने आज अंतर महादेशीय बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। सरकारी समाचार एजेंसी रिया ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर येगोरोव के हवाले से खबर दी है कि देश की स्ट्रेटेजिक राकेट फोर्स ने दक्षिणी कैस्पियन सागर के पास अ खान क्षेत्र में आर.एस 12एम टोपोल मिसाइल का परीक्षण किया जो सफल रहा।

 प्रवक्ता ने कहा कि  मिसाइल ने कजाकिस्तान में अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।

comments powered by Disqus