मुंबई: एक बार फिर कॉमेडियन कपिल शर्मा विवादों में आ गया हैं। असल एमीन इस बार उन पर अपनी को-स्टार्स के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। यह मामला बीते दिनों इटली के पीसा सिटी में इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स(IMFFA)से जुड़ा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक इस इवेंट के दौरान कपिल शर्मा ने खूब शराब पी हुई थी जिस कारण वह अपना आपा खो बैठे और मोनाली ठाकुर, तनिषा मुखर्जी और अन्य फीमेल गेस्ट्स के साथ बदसलूकी कर बैठे। ऐसे में खबर तो यह भी आई कि कपिल की कथित एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस भी उनकी इस गन्दी हरकत से इवेंट बीच में ही छोड़कर चली गईं।
लेकिन जब इस बारे में कपिल से कॉन्टेक्ट किया गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, "मैं मुंबई पहुंचकर इस मामले में बात करूंगा।" इसके साथ ही उन्होंने हालिया ट्वीट किया है, "I fall, I rise, I make mistakes, I live, I learn, I've been hurt but I am alive.i am human, I am not perfect but I am thankful :)"