धोनी के खिलाफ जारी हुआ गैरजमानती वारंट

Hindi Gaurav :: 08 Jan 2016 Last Updated : Printemail

अनंतपुर: भारतीय एकदिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के एक मामले में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिला की एक स्थानीय अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।  

अदालत ने धोनी को 25 फरवरी से पहले अदालत में उपस्थित होने के लिए कहा है। धोनी इस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां वह 31 जनवरी तक रहेंगे। धोनी को आस्ट्रेलिया में पांच वनडे और 3 ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत को इसके बाद 3 ट्वंटी 20 मैचों के लिये श्रीलंका की मेजबानी करनी है। इस सीरीज के बाद भारत बंगलादेश में एशिया कप खेलने जाएगा। मार्च में भारत को आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप की मेजबानी करनी है।  यह मामला अप्रैल 2013 में एक पत्रिका के कवर पर छपी धोनी की तस्वीर को लेकर है। इस तस्वीर में धोनी को एक हिंदू देवता के रूप में दिखाया गया था जिनके हाथों में कई उत्पाद थे जिसमें जूता भी शामिल था। इस तस्वीर पर हैडलाइन दी गई थी ‘गॉड आफ बिग डील्स’। 

स्थानीय विश्व हिंदू परिषद के नेता श्याम सुंदर ने इस तस्वीर पर आपत्ति जताते हुये अदालत में याचिका दायर करते हुए कहा था कि ऐसी तस्वीर से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।  इस बीच धोनी के प्रबंधन ने कहा कि धोनी का इस तस्वीर से कोई लेना देना नहीं है। धोनी का प्रबंधन देखने वाले रीति स्पोटर्स के अरूण पांडे ने क्रिकइंफो से कहा कि धोनी ने ऐसी कोई तस्वीर नहीं खिंचवाई थी और न ही हमें इस बात की जानकारी है कि ऐसी कोई तस्वीर प्रकाशित हुई थी।

comments powered by Disqus