केजरीवाल और जेटली को करीब लाई ममता!

Hindi Gaurav :: 08 Jan 2016 Last Updated : Printemail

नई दिल्ली: डीडीसीए विवाद को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े वित्त मंत्री अरुण जेटली और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोलकाता में एक साथ एक ही मंच पर नजर आए। कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन दोनों नेताओं को आमंत्रित किया था। 

दो दिवसीय ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2016’ को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘आपको उद्योग स्थापित करने के लिए किस चीज की जरुरत है। हमारे पास विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए भूमि बैंक, भूमि का नक्शा और भूमि के लिए नीति है।’ उन्होंने कहा, हमारे पास पांच हजार एकड़ जमीन है और पूरे राज्यभर से औद्योगिक इस्तेमाल के लिए अतिरिक्त एक लाख एकड़ जमीन खरीदे जा रहे हैं। बंगाल औद्योगिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है क्योंकि यहां पर दक्ष मजदूर, निरन्तर बिजली, नई कार्य संस्कृति, शांतिपूर्ण राज्य, कोई बंद नहीं और औद्योगिक विकास को सरकार द्वारा दी जानेवाली मदद है।

गौरतलब है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित तौर पर हुए घोटाले को लेकर केजरीवाल और अरुण जेटली के बीच काफी तनातनी है। अरविंद केजरीवाल डीडीसीए घोटाले के लिए जहां अरुण जेटली को मुख्य जिम्मेदार मानते हैं वहीं जेटली ने उनके सभी आरोपों को खारिज कर दिया। जेटली ने इसे केजरीवाल की बदनाम करने वाली राजनीति करार देते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा तक ठोक दिया है। 

comments powered by Disqus