पुरस्कार समारोहों में नहीं जाना चाहते थे शाहरुख

Hindi Gaurav :: 17 Apr 2016 Last Updated : Printemail

 बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कैरियर के शुरूआती वर्षों में उन्होंने फैसला लिया था कि यदि उन्हें पुरस्कार नहीं मिलेगा, तो वह समारोह में शामिल नहीं होंगे। शाहरुख को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए ढाई दशक से अधिक का समय हो गया है। उन्हें कई पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जा चुका है। शाहरुख ने कहा कि मैं 525 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुका हूं इसलिए मैं पुरस्कारों पर सवाल नहीं उठा सकता। 

सच्चाई यह है कि मुझे यह पसंद हैं लेकिन अपने करियर के शुरूआती दौर में मेरा मानना था कि यदि मुझे पुरस्कार नहीं मिलेगा तो मैं पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं होऊंगा। शाहरुख ने कहा कि बाद में मुझे महसूस हुआ कि आपको पुरस्कृत किए जाने के लिए अपनी शालीनता दर्शानी चाहिए। इसलिए मैंने नियम बना लिया कि जब मुझे पुरस्कार नहीं मिलेगा तब मैं पुरस्कार समारोह में अपनी प्रस्तुति दूंगा। मैं इन्हें एक जश्न की शाम मानता हूं।

comments powered by Disqus