पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिंदबरम ने कहा है कि कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा बीजेपी-आरएसएस के आगे कमजोर नजर आता है। तृणमूल कांग्रेस और एआईएडीएमके जैसी क्षेत्रीय पार्टियों के आगे भी कांग्रेस का कोई मेल नहीं।
उन्होंने कहा कि 'बीजेपी-आरएसएस एक ऐसे संगठन के रुप में उभरा है जो वोट बटोरने में सक्षम है, लेकिन अगर यह संगठन बंगाल में टीएमसी और तमिलनाडु में एआईएडीएमके के खिलाफ वोट बटोरने की कोशिश करेगा तो उसे निराशा हाथ लगेगी।'