ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने आज कहा कि कल अंतिम दिन बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि उनकी टीम में बाएं हाथ के पांच बल्लेबाज शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैच में जडेजा हमारे बल्लेबाजों को टक्कर दे सकते हैं।
जडेजा ने आज आस्ट्रेलिया के दो विकेट झटक लिये जिससे उसका स्कोर दो विकेट पर 23 रन है और पहली पारी की शिकस्त से बचने के लिये अब भी 129 रन की जरूरत है और उसके आठ विकेट बचे हैं। लीमैन ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘जडेजा से निपटने के लिये रणनीति बनानी होगी लेकिन हम इस पर काम कर चुके हैं और आपको यह कल ही देखना होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (हमारे बल्लेबाजों को) अपनी काबिलियत पर भरोसा करना होगा और आज जैसी कुछ अच्छी गेंद मैच में हो सकती हैं। हमारे लिये यह बड़ी चुनौती होगी। हमारे ग्रुप के लिये चुनौती होगी कि हम कुछ भागीदारियां करें और मैच में बढ़त बना लें। ’’