परिवारों व छोटे बिज़नसों के लिए बिजली के बिल में सहायता के लिए पैकेज

Hindi Gaurav :: 08 Sep 2017 Last Updated : Printemail

Image result for premier nswNSW की मुख्य मंत्री ग्लैडिस बेरेजिकलियन (Gladys Berejiklian) ने आज बताया कि राष्ट्र के सबसे अधिक विस्तृत बिजली में राहत देने के पैकेज के अंतर्गत, NSW के परिवार जो बढ़ते हुए बिजली के दामों से जूझ रहे हैं, वे कम बिजली उपयोग करने वाले उपकरणों पर मिलने वाली छूट द्वारा प्रति वर्ष अपने बिजली के बिल में छूट पाकर सैकड़ों डॉलर बचा सकते हैं, छूट 20 प्रतिशत अधिक हो जाएगी, व छोटे बिज़नेस प्रतिवर्ष $1,900 तक की बचत कर सकते हैं।    

 

 

इसके साथ-साथ, कन्सेशन कार्ड धारकों के लिए बिजली में छूट, प्रति वर्ष $50 अधिक की जाने से $285 हो जाएगी व अन्य उपयुक्त परिवारों के लिए बिजली में छूट, प्रति वर्ष$30 अधिक की जाने से $180 हो जाएगी, जिससे कठिनाई झेल रहे 900,000 परिवारों को मदद मिलेगी।   

 

करीब 10,000 छोटे बिज़नेसों को भी अकुशल उपकरणों को नवीन बनाने व उनमें सुधार लाने के लिए छूट मिल सकती है, जिससे बिलों में प्रति वर्ष $1,900 की बचत हो सकती है।

 

“हम यह जानते हैं कि बिजली के बढ़ते हुए दाम लोगों पर मानसिक दबाव डाल रहे हैं। यह एक राष्ट्रीय समस्या है, पर NSW की सरकार पूर्ण रूप से सहायता देने में जो भी कर सकती है वह करने के लिए वचनबद्ध है, ” सुश्री बेरेजिकलियन (Berejiklian) ने कहा।    

 

लोग उर्जा का खर्चा सहन कर पाए उसके लिए प्रदान किए जाने वाले पैकेज में निम्नलिखित शामिल हैः 

 

·        कम आय वाले परिवारों को मिलने वाली छूट में $235 से $285 की बढ़त व 900,000 उपभोक्ता जो अपना बिल देने में अत्यंत कठिनाई उठाते हैं उनको सहायता देने के लिए पारिवारिक उर्जा छूट $150 से बढ़ा कर $180 की जा रही है।  

·        छोटे बिज़नेसों को भी उपकरणों को नवीन करवाने व उनमें सुधार लाने के लिए जो छूट मिलेगी उससे उनके वार्षिक बिल में $1,900 तक की बचत होगी।

·        घर में बिजली व एयर कन्डिशनिंग को उर्जा बचाने के लिए नवीन करवाने के लिए मिलने वाली छूट से हर परिवार को $500 तक की वार्षिक बचत हो सकेगी।    

·        करीब 23,000 कन्सेशन कार्ड धारक को पुराने फ़्रिज व टी वी को उर्जा बचाने वाले मॉडल में बदलने से 50 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं जिससे हर परिवार को औसतन प्रति वर्ष करीब $200 की बचत होगी। 

·        विक्रेताओं द्वारा अनावश्यक शुल्क लगाना, जैसे कि क़ागज़ के बिल मँगवाने पर फ़ीस लगाने को समाप्त करना। 

·        उन विक्रेताओं पर जुर्माना लगाना जो रियायत पाने वाले परिवारों के साथ बेहतर सौदा नहीं करेंगे।

·        राज्य के वे लोग जो सबसे अधिक असुरक्षित हैं उनको सहायता देने के लिए, सरकारी घरों में रहने वाले 16,500 लोगों को उर्जा बचाने संबंधी नवीनीकरण प्रदान करना, जिससे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले परिवार अपने बिलों में औसतन प्रति वर्ष करीब $360 की बचत कर पाएँगे। 

 

उदाहरण के रूप में किसी एक परिवार को पुराने हीटर को बदलने के लिए, बिजली बचाने वाले बढ़िया एयर कन्डिशनर के लिए करीब $200 की छूट मिल सकती है, जिससे यह परिवार अपने बिजली के बिल में प्रति वर्ष $225 की बचत कर सके।  

 

एक कैफ़े के मालिक को पुराने फ़्रिज के सिस्टम के बदले में बिजली बचाने वाला नया ठंडा कमरा लगवाने के लिए $400 की छूट मिल सकती है, जिससे अन्य तरीकों के उपयोग के साथ-साथ उनको प्रति वर्ष बिलों में $1900 की बचत हो  सकती है।  

 

उर्जा व जनउपयोगिता सेवा मंत्री डॉन हारविन (Don Harwin) ने कहा कि सभी छूट 20 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी व उर्जा विक्रेताओं के साथ ज़बरदस्ती की जाएगी कि वे उपभोक्ताओं पर समय से पहले उनकी कम्पनी छोड़ने की फ़ीस लेना, कागज़ के बिलों के लिए फ़ीस लगाना व ऑस्ट्रेलिया पोस्ट में दुकान पर जाकर बिल देने की फ़ीस लेना बन्द करें।   

 

“इन बदलावों से बिजली के उपभोक्ता, जिन्हें उचित व्यवहार का अधिकार है, उनको सुरक्षा मिलेगी व उनकी हिम्मत बढ़ेगी तथा इससे विक्रेताओं को भी कुछ कर दिखाने का मौका मिलेगा,” श्री हारविन ने कहा।

 

“हमारे मौजूदा कमज़ोर परिवारों के लिए उपकरण कार्यक्रम ने अभी तक 17,600 परिवारों को प्रति वर्ष बिलों में $200 बचाने में सहायता की है, अर्थात हम उपभोक्ताओं की सहायता करने के साथ ही साथ पर्यावरण की भी सहायता कर रहे हैं,” पर्यावरण मंत्री गैबरियल अपटन (Gabrielle Upton) ने कहा।

 

जब यह कार्यक्रम टेन्डर की कार्यविधि को पूरा कर लेगा उसके बाद ही छूट दिए जाने के आँकड़ों को अन्तिम रूप दिया जाएगा, व प्रत्येक परिवार व बिज़नेस कितनी बचत करेगा

comments powered by Disqus