कोहली टेस्ट-वनडे के टॉप स्कोरर, रोहित ने लगातार दूसरे साल सबसे ज्यादा छक्के लगाए

Hindi Gaurav :: 31 Dec 2018 Last Updated : Printemail

Image result for virat kohali and rohit sharma

विराट ने टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा 1322 रन

  1.  

    विराट ने इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा 1322 रन बनाए। श्रीलंका के कुशल मेंडिस 962 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 948 रन बनाए। वे तीसरे नंबर पर रहे। चौथे नंबर पर रहे चेतेश्वर पुजारा ने 837 रन बनाए। इंग्लैंड के जोस बटलर 760 रन के साथ पांचवें नंबर पर रहे।

    h

     

  2. वनडे में विराट पहले और रोहित दूसरे टॉप स्कोरर

     

    वनडे में भी कप्तान कोहली 1202 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। दूसरे नंबर पर रहे रोहित शर्मा ने 1030 रन बनाए। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 1025 रन बनाकर तीसरे और जो रूट 946 रन बनाकर चौथे नंबर पर रहे। पांचवें नंबर पर जिम्बाब्वे के ब्रैंडन टेलर रहे। उन्होंने 898 रन बनाए। उनसे एक रन पीछे शिखर धवन 897 रन के साथ छठवें नंबर पर रहे।

    k

     

  3. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए 74 छक्के

     

    रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दूसरे साल सबसे ज्यादा छक्के लगाए। उन्होंने इस साल 74 छक्के लगाए। वे पिछले साल भी 65 छक्के साथ टॉप पर थे। 2016 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 54 छक्के लगाए थे। 2015 में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 63 और 2014 में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम ने सबसे ज्यादा 55 छक्के लगाए थे।

    k

     

  4. रोहित के इस साल सबसे ज्यादा 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक

     

    रोहित ने टी-20 में इस साल सबसे ज्यादा दो शतक लगाए। उन्होंने आठ जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में 100 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने दूसरा टी-20 शतक लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह नवंबर को लगाया। तब उन्होंने नाबाद 111 रन बनाए थे। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। उन्होंने अब तक चार शतक लगाए हैं।

    k

     

  5. टॉप-5 टेस्ट गेंदबाज में दो भारतीय

     

    दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने इस साल टेस्ट में 50 विकेट लिए। वे इस कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के साथ टॉप पर रहे। दूसरे नंबर पर रहे श्रीलंका के दिलरुवान परेरा ने 52 विकेट और तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन 49 विकेट लिए। भारत के जसप्रीत बुमराह 48 और मोहम्मद शमी 47 विकेट के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर रहे।

    g

     

     

     

  6. वनडे में अफगानिस्तान के राशिद हाइएस्ट विकेटटेकर

     

    अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान इस साल वनडे में सबसे ज्यादा 48 विकेट लेकर टॉप पर रहे। कुलदीप यादव 45 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इंग्लैंड के आदिल रशीद ने 42 विकेट लिए। वे तीसरे नंबर पर रहे। राशिद के टीम साथी मुजीब-उर-रहमान 37 विकेट के साथ चौथे नंबर पर रहे। पांचवें नंबर पर जिम्बाब्वे के टेंडई चतारा रहे। उन्होंने इस साल 30 विकेट लिए।

    g

     

  7. फिंच टी-20 के हाइएस्ट स्कोरर

     

    ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंद पर 172 रन की पारी खेली। इस साल टेस्ट में दो खिलाड़ियों ने दोहरे शतक लगाए। इनमें न्यूजीलैंड के टॉम लाथम 264* हाइएस्ट स्कोरर रहे। उनके अलावा बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 219* रन की पारी खेली।

    g

     

  8. भारत का टेस्ट में 50 और वनडे में सक्सेस रेट 70%

     

    इस साल सबसे सफल टेस्ट टीम की बात करें तो इसमें इंग्लैंड शीर्ष पर रहा। हालांकि, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर रही। इंग्लैंड ने इस साल 13 में से आठ टेस्ट जीते। वहीं, भारतीय टीम 14 में से सात जीती और सात में हारी। वनडे में टीम इंडिया ने नंबर वन पर रही। उसने इस साल 20 वनडे खेले। इनमें से 14 मैच में जीत हासिल की। टी-20 में पाकिस्तान सबसे ज्यादा सफल रहा। उसने 19 में से 17 मैच में जीते।

    g

comments powered by Disqus