दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर मृणाल सेन का कोलकाता में उनके निवास पर निधन हो गया। 95 साल के मृणाल सेन काे 7 बार नेशनल अवार्ड मिला। मृणाल की 1969 में आई फिल्म भुवन शोम में बिग बी ने फिल्मी करियर में पहली बार नैरेटर के रूप में काम किया था।
इन फिल्मों के लिए मिले अवार्ड
मृणाल दा को उनकी बांग्ला फिल्म बाईशे श्रवण के लिए 1960 में, हिन्दी फिल्म भुवन शोम के लिए 1969 में, हिन्दी फिल्म मृगया के लिए 1976, तमिल फिल्म ओका ओरी के लिए 1977 में, बांग्ला फिल्म अकालेर संधाने के लिए 1980, बांग्ला फिल्म खर्जी के लिए 1982 में और हिन्दी फिल्म खंडहर के लिए 1983 में राष्ट्रीय अवार्ड में मिला।
बिग बी ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए ट्वीट किया- मृणाल सेन नहीं रहे। विख्यात, सुशील, सिनेमाई दिग्गज और सत्यजीत रे-रितिक घटक जैसे फिल्मकारों के समकालीन। मैंने अपना सबसे पहला वॉइस ओवर उनकी फिल्म भुवन शोम में किया था।