पोंटिंग ने माना पंत का लोहा, बोले- गिलक्रिस्ट की तरह करते हैं बैटिंग

Hindi Gaurav :: 05 Jan 2019 Last Updated : Printemail

Image result for rishabh pantऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए उन्हें दूसरा एडम गिलक्रिस्ट करार दिया. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी में नाबाद 159 रन की लाजवाब पारी खेली. 

  • पोंटिंग ने माना पंत का लोहा, बोले- गिलक्रिस्ट की तरह करते हैं बैटिंग

    2 / 9

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ पंत के साथ काम कर चुके पोंटिंग ने कहा, ‘वह वास्तविक प्रतिभा का धनी है और गेंद पर अच्छी तरह से हिट करता है. वह वास्तव में खेल की अच्छी समझ रखता है. मैं भाग्यशाली हूं जो दिल्ली (कैपिटल्स) में उसका कोच हूं.’

  •  
  • पोंटिंग ने माना पंत का लोहा, बोले- गिलक्रिस्ट की तरह करते हैं बैटिंग

    3 / 9

    पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘ऋषभ पंत को अपनी विकेटकीपिंग पर थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है और वह बेहतर बल्लेबाज भी बनेगा. हम कमेंट्री बॉक्स में उसके बारे में बात कर रहे थे और वह दूसरे एडम गिलक्रिस्ट की तरह है.’

  •  
  • पोंटिंग ने माना पंत का लोहा, बोले- गिलक्रिस्ट की तरह करते हैं बैटिंग

    4 / 9

    पोंटिंग ने कहा कि पंत टीम इंडिया के पूर्व महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में टेस्ट मैचों में अधिक शतक लगाएंगे. उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय क्रिकेट पर उनके प्रभाव के बारे में बात करते हैं. उन्होंने भारत की तरफ से काफी टेस्ट मैच खेले, लेकिन केवल छह टेस्ट शतक लगाए. यह युवा (पंत) उनसे अधिक टेस्ट शतक लगाएगा.’

  •  
  • पोंटिंग ने माना पंत का लोहा, बोले- गिलक्रिस्ट की तरह करते हैं बैटिंग

    5 / 9

    आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार शतकीय पारी खेली. ऋषभ ने 189 गेंदों में 159 रन बनाए जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था. 

  •  
  • पोंटिंग ने माना पंत का लोहा, बोले- गिलक्रिस्ट की तरह करते हैं बैटिंग

    6 / 9

    ऋषभ की इस पारी के पीछे सबसे खास बात यह रही कि उस दिन उनकी मां का जन्मदिन था. सिडनी टेस्ट में शतक जड़कर ऋषभ पंत ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी और अपनी मां को उनके जन्मदिन पर शानदार तोहफा दिया. 

  •  
  • पोंटिंग ने माना पंत का लोहा, बोले- गिलक्रिस्ट की तरह करते हैं बैटिंग

    7 / 9

    महज 9वां टेस्ट खेल रहे 20 साल के ऋषभ पंत ने वो कर दिखाया, जो भारत का कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया था, महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं. पंत ने 137 गेंदों में अपने करियर का न सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक जमाया, बल्कि विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इतिहास रच दिया. भारत 1947 से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है. इन 72 साल में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक जमाने वाले वह पहले विकेटकीपर बन गए हैं. यह कारनामा धोनी भी नहीं कर पाए हैं. 

  •  
  • पोंटिंग ने माना पंत का लोहा, बोले- गिलक्रिस्ट की तरह करते हैं बैटिंग

    8 / 9

    ऋषभ पंत ने मार्नस लाबुशेन की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. इतना ही नहीं है SENA (South Africa, England, Newzealand, Australia) देशों की धरती पर पंत का टेस्ट में यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड की धरती पर ओवल टेस्ट में शतक जमाकर इतिहास रच दिया था. उस मैच में पंत ने 146 गेंदों में 114 रन बनाए. उनकी पारी में 15 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. 

  •  
  • पोंटिंग ने माना पंत का लोहा, बोले- गिलक्रिस्ट की तरह करते हैं बैटिंग

    9 / 9

    सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान ऋषभ पंत लेटे हुए थे, लेकिन अचानक ही उन्होंने दोनों पैरों को उठाया और खड़े हो गए. उनका ये स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट cricket.com.au ने पंत के इस फोटो पर चुटकी लेते हुए पोस्ट किया और लिखा बुरा नहीं है. पंत ग्राउंड पर काफी एनर्जेटिक रहते हैं. चाहे वो विकेटकीपरिंग हो या फिर बल्लेबाजी. या फिर विरोधी बल्लेबाज को स्लेज करना हो यह खिलाड़ी हर चीज में आगे रहता हैं.

comments powered by Disqus