अहमदाबाद: आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय ने आज अहमदाबाद में महाक्रांति रैली की। समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम जहां निकलते हैं, वहीं पर क्रांति शुरू हो जाती है, जहां हम निकलते हैं, वहीं इतिहास शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि हम किसी समाज के खिलाफ नहीं लेकिन बिना हक मिले इस आंदोलन को नहीं छोड़ेंगे।' हार्दिक बोले, सरदार पटेल के संस्कार हमारे भीतर भी हैं, रावण की लंका में कोई नहीं बचेगा।
पटेल ने रैली में बोलते हुए कहा कि अगर एक आतंकवादी के लिए सुबह 3:30 बजे सुप्रीम कोर्ट खुल सकता है तो युवाओं के लिए क्यों नहीं, जो देश का भविष्य हैं? पटेल धमकी भरे अंदाज में कहा कि प्यार से हक दो, वरना छीन लेंगे। आपको बता दें कि अहमदाबाद के जी.एम.डी.सी. मैदान आज पटेल समाज अपने हकों के लिए जनसभा कर रहा है।
इस रैली में आने वालों के लिए आयोजकों ने राज्य के हर इलाके से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग सेंटर बनाए हैं। इन सेंटरों में लोगों के खाने-पीने से लेकर रहने तक का इंतजाम किया गया है। इन सेंटरों में शुद्ध देसी घी की मिठाई बनाई जा रही है तो सरदार पटेल के खास मास्क भी बनाए गए हैं।
रैली के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 20 हजार से अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है, इसके अलावा 20 एस.पी., 62 डिप्टी एस.पी., 244 इंसपेक्टर, 504 पुलिस सब इंसपैक्टर की भी तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक, 13000 पुलिसकर्मी, 817 महिला पुलिसकर्मी, स्टेट रिजर्व पुलिस की 28 कंपनियां, 1 घोड़ा पुलिस की यूनिट, 150 चेतन कमांडो और 4 आरएएफ की कंपनी रैली स्थल की सुरक्षा में तैनात हैं।