ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वद दत्त को तैयार करने वाले कोच अनूप सिंह सहित पांच प्रशिक्षकों को इस वर्ष के द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
कुश्ती कोच अनूप सिंह के अलावा पैरालंपिक कोच नवल सिंह ,हरबंस सिंह (एथलेटिक्स), स्वतंत्र राज सिंह (मुक्केबाजी) और निहार अमीन(तैराकी) को अपने अपने खेलों में एथलीटों को तैयार करने और उनके अभूतपूर्ण योगदान के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चुना गया है। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। द्रोणाचार्य अवार्ड के अलावा इस वर्ष ध्यानचंद पुरस्कारों के लिये रोमियो जेम्स (हॉकी) , शिव प्रकाश मिश्रा (टेनिस), टी.पी.पी. नायर(वॉलीबॉल) को चुना गया है। वर्ष 2002 में शुरू किए गए ध्यान चंद पुरस्कार, खेल-कूद में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए दिया जाता ह
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने समिति की सिफारिशों और जांच पड़ताल के बाद अनूप और नवल के नाम पर उनके वर्ष 2011 से 2014 के बीच प्रदर्शन को ध्यान में रखकर सहमति दी है जबकि निहार, स्वतंत्र सिंह और हरबंस के नामों को लाइफटाइम कैटेगरी के तहत उनके पिछले 20 वर्षों में इन खेलों में योगदान के लिये द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चुना गया है।