जज ने अपराधी को दिया सिख धर्म के अध्ययन का आदेश

Hindi Gaurav :: 26 May 2019 Last Updated : Printemail

Image result for जज ने अपराधी को दिया सिख धर्म के अध्ययन का आदेशअमेरिका के एक न्यायाधीश ने एक सिख स्टोर मालिक पर उसके धर्म की वजह से हमला करने का अपराध कबूल करने वाले श्वेत युवक को घृणा अपराध के लिए उसकी सजा के तहत सिख धर्म के बारे में बहुत कुछ जानने और उस पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अमेरिका में सिख नागरिक अधिकारों के सबसे बड़े संगठन ‘द सिख कोलिशन’ ने एक बयान जारी करके बताया कि दोषी एंड्र्यू रामसे ने 14 जनवरी को हरविंदर सिंह डोड को धमकाने और उन पर हमले का जुर्म कबूल किया।
बयान में कहा गया कि धमकाने के आरोप को घृणा अपराध के तौर पर देखा जाता है। गवाहों के अनुसार डोड ने बिना पहचानपत्र दिखाए रामसे को सिगरेट बेचने से मना कर दिया था। इसके बाद रामसे ने डोड की दाढ़ी खींची, उन्हें मुक्का मारा और जमीन पर गिरा दिया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस आने तक रामसे को पकड़ कर रखा। डोड भारत से अमेरिका आए हैं और यहां उनकी एक दुकान है। उन्होंने अदालत को दिए एक लिखित बयान में कहा कि अमेरिका में घृणा अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। एफबीआई का भी कहना है कि ओरेगन में 2016 की तुलना में 2017 में घृणा अपराध 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं। डोड ने कहा, ‘उसने मुझे इंसान नहीं समझा। उसने मुझे इसलिए मारा कि मैं कैसा दिख रहा हूं। मेरी पगड़ी और दाढ़ी के लिए मारा-ये मेरी धार्मिक आस्था से जुड़ी चीजें हैं।’ पुलिस ने कहा कि रामसे ने डोड पर जूता भी फेंका और उनकी पगड़ी छीन ली।

comments powered by Disqus