ब्रिटेन में नीरव मोदी को 27 जून तक रिमांड में भेजा

Hindi Gaurav :: 01 Jun 2019 Last Updated : Printemail

Image result for nirav modiब्रिटेन की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत की अवधि 27 जून तक के लिये बढ़ा दी। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के साथ कर्ज में 2 अरब डालर की धोखाधड़ी तथा मनी लांड्रिंग मामले में भारतीय कानून के हवाले किए जाने की भारतीय एजेंसियों की अर्जी को ब्रिटेन की अदालत में चुनौती दे रहा है। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेटी अदालत में इसी महीने पिछली सुनवाई के दौरान चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बुथनोट ने मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उसके बाद से वह दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है।  जमानत पर निकलने का यह उसका तीसरा प्रयास था।

comments powered by Disqus