स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी 2019 के आठ विजेताओं में सात भारतीय मूल के छात्र

Hindi Gaurav :: 01 Jun 2019 Last Updated : Printemail

Image result for स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी 2019 के आठ विजेताओं में सात भारतीय मूल के छात्रअमेरिका की प्रतिष्ठित 'स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' 2019 में अपने भारतीय-अमेरिकियों ने अपना बोलबाला बरकरार रहा, जहां आठ विजेताओं में सात भारतीय मूल के छात्र हैं.

प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के 94 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि दो से अधिक सह-विजेताओं को विजेता घोषित किया गया है. वहीं 2007 के बाद यह पहला मौका है जब कोई अमेरिकी छात्र (एरविन होवार्ड) विजेताओं में शामिल है.

कैलिफोर्निया के ऋषिक गंधश्री (13), मैरीलैंड के साकेत सुंदर (13), न्यू जर्सी की श्रुतिका पद्य (13), टेक्सास के सोहम सुखंतकर (13), टेक्सास के रोहन राजा (13), न्यू जर्सी के क्रिस्टोफर सेराओ और होवार्ड के अलबामा (14) को सह-विजेता घोषित किया गया है.

comments powered by Disqus