मीका सिंह संग काम करने पर बैन हो सकते हैं सलमान खान, FWICE की वॉर्निंग

Hindi Gaurav :: 20 Aug 2019 Last Updated : 2019-08-20 18:33:58 Printemail

Image result for mika singh salman khanभारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच सिंगर मीका सिंह ने पिछले हफ्ते कराची में परफॉर्म किया. अब खबरें हैं कि अगर सलमान खान मीका सिंह के साथ काम करेंगे तो उन्हें भी बैन किया जा सकता है.

  • पाकिस्तानी शादी में परफॉर्म की वजह से निशाने पर मीका सिंह
  • परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म करने गए थे
  • माफी मांग चुके हैं मीका, आज FWICE से कर सकते हैं मुलाक़ात

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच सिंगर मीका सिंह ने पिछले हफ्ते कराची में परफॉर्म किया. इसके बाद मीका सिंह को ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फैडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने बैन कर दिया. हालांकि, मीका सिंह को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी भी मांगी.

अब खबरें हैं कि सलमान खान को भी बैन किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब से मीका सिंह को बैन किया गया है, तब से इंडस्ट्री के बहुत से लोग मीका के साथ काम करने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन सलमान खान अगले हफ्ते मीका के साथ एक प्रोग्राम करने वाले हैं. ये प्रोग्राम अमेरिका के अलग-अलग शहरों में होगा.

सलमान के इस टूर को 'अप, क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान' नाम दिया गया है. सोहेल खान की ईवेंट कंपनी ने जॉर्डी पटेल की कंपनी के साथ मिलकर ऑर्गेनाइज किया है. मीका सिंह 28 अगस्त को हॉस्टन में होने वाले प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं.

मिड डे की खबर के मुताबिक, जॉर्डी पटेल से जब प्रोग्राम में मीका के इन्वॉल्वमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम केवल भावेश पटेल के साथ काम कर रहे हैं, क्योंकि हमारा कॉन्ट्रेक्ट उनके साथ है. यूएस के कुछ लोकल प्रमोटर ने मीका को इनवाइट किया है. सलमान मीका के साथ में कुछ नहीं करने वाले हैं. यहां तक कि वो उनके साथ स्टेज भी शेयर नहीं करेंगे."

हालांकि, FWICE के मेंबर अशोक दुबे ने कहा- अगर इंडस्ट्री से कोई मीका सिंह के साथ काम करता है, तो उसे भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. अगर हम प्रतिबंध लगाते हैं, तो इसका मतलब है कि हमारे सभी तकनीशियन- जिनमें अभिनेता, निर्देशक और यहां तक कि स्पॉटबॉय भी शामिल हैं. मीका के साथ काम नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा, यदि कोई इस प्रतिबंध के दौरान मीका के साथ काम करता है चाहे सलमान हो या कोई और तो उस पर भी बैन लगाया जाएगा. चाहे वो अमेरिका का ऑर्गेनाइजर हो या किसी अन्य देश का हम किसी को भी कार्यक्रम आयोजित करने से नहीं रोक सकते. हमारी पॉलिसी सिंपल है. हम उस व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे जिस पर प्रतिबंध बैन लगाया गया है.

comments powered by Disqus