बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने ऑस्ट्रेलिया में बनाया रिकॉर्ड

Hindi Gaurav :: 03 Sep 2019 Last Updated : Printemail

Image result for mangal missionबॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं. फिल्म 15 अगस्त को भारत में रिलीज हुई थी और इसने अब तक 187 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जगन शक्ति के निर्देशन में बनी 32 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने अब ऑस्ट्रेलिया में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया में अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं. तरण ने लिखा, "मिशन मंगल अब ऑस्ट्रेलिया में अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 1 सितंबर तक फिल्म की कुल कमाई 2 करोड़ 91 लाख रुपये हो गई थी. इसने ऑस्ट्रेलिया में हाउसफुल सीरीज, केसरी, पैडमैन और अक्षय कुमार की बाकी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है."

comments powered by Disqus