स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने रविवार देर रात तकरीबन पांच घंटे तक चले फाइनल मुकाबले में अपना चौथा यूएस ओपन का खिताब जीत लिया। बता दें कि नडाल 19 साल के अपने करियर में साल 2019 में पांचवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने सेमीफाइनल में इटली के मातेओ बेरेतिनी को 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हराया था।दुनिया के सबसे बड़े टेनिस स्टेडियम, न्यूयॉर्क के आर्थर अशे में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को पांच सेट के मुकाबले में शिकस्त देकर अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
नडाल ने मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया। साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में जीत के लिए नडाल को काफी मसक्कत करनी पड़ी और उन्हें अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे मेदवेदेव से कड़ी टक्कर मिली।