पाकिस्तान ने कहा, 'हमारा दाऊद से कोई कोई लेना-देना नहीं'

Hindi Gaurav :: 08 Sep 2015 Last Updated : 2015-09-08 12:33:56 Printemail

~~पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख शहरयार खान ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट ने बीते कुछ सालों में भारत के संग खेले बिना भी अपना वजूद कायम रखा है और अगर दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज से भारत हट भी जाता है तो भी उसका अस्तित्व कायम रखेगा।

 


गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत दोनों देशों के बीच 2015 से 2023 तक छह द्विपक्षीय सीरीज होनी है।

 


हालांकि पीसीबी को पिछले हफ्ते लिखे अपने पत्र का बीसीसीआई से अभी कोई जवाब नहीं मिला है। इस बारे में पूछे जाने पर शहरयार ने कहा कि द्वि पक्षीय सीरीज भारत सरकार के रुख पर निर्भर करती है। बीसीसीआई ने हमारे साथ करार किया है कि दिसंबर में सीरीज खेलेंगे।

 

comments powered by Disqus