ओपेरा मीडिया एंड रेक्रीशंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दुनिया का पहला वर्चुअल ब्यूटी
कांटेस्ट आयोजित किया जा रहा है जिस के ऑडिशंस लिए जा रहे है।
ओपेरा मीडिया के तत्वाधान में कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन इंडिया में आयोजित कराया जा चुका है।
इसके मेंटर ऑस्ट्रेलिया के मिस्टर अनुज कुलश्रेष्ठा हैं जिनकी देखरेख में कई तरह के इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा चुका है।
हिंदी गौरव ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस प्रतियोगता में सहयोग किया जा रहा है। हिंदी गौरव ऑस्ट्रेलिया में कई आयोजन विगत वर्षों में करता आ रहा हैं/
इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के कई जानी-मानी हस्तियों द्वारा जज किया जा रहा है। जिनमें प्रमुख हैं - प्रसिद्द फैशन डिजानर ध्रुव बंडवाल, मिसेज इंडिया शालिनी भाटिया, फेमस टीवी मॉडल एंड मिसेज दिल्ली NCR शिल्पा कठैत, फेमस फैशन आइकॉन मिस्टर रतनदीप सिंह लाल, फिल्म मेकर अलोक प्रकाश, ओपेरा मिस इंडिया शेफाली उदगाता, ओपेरा मिसेज इंडिया सताब्दी सूर्यस्नाता,ओपेरा मिस UP मोनिका कुलश्रेष्ठा, फेमस कार्डिओग्राफर शाम खान, मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड राखी शर्मा, मिसेज इंडिया ग्लोबल डॉ दीप्ति दलानी, फेमोस मॉडल एंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड रनरअप श्वेता दगेर, फेमस मॉडल ख्याति शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की फेमस सेलिब्रटी जज मेघा कत्याल, समीक्षा शाह, दिव्या फ़्लोरा, खुशबू माथुर, भावना महाजन, भावना गुप्ता, निधि मल्होत्रा, प्रवीण कौर, एंड इंडिया से डॉ अभिलाषा मालिक, अभिलाषा आर्य, लावण्या एलीसेट्टी, सृष्टि कुलश्रेष्ठा, सुवेचा घोस, अंकिता मोहंती आदि हैं।
इस प्रतियोगिता का फाइनल 24 में को हैं जिसके रिजल्ट लाइव बताये जायेंगे operamiss/mrsindiaglobal के पेज पर।