जया के बचाव में उतरी उद्धव सरकार, मंत्री बोले- 'बच्चन परिवार को देंगे पूरी सुरक्षा'

Hindi Gaurav :: 16 Sep 2020 Last Updated : Printemail

Kangana Ranaut responds to Jaya Bachchan; asks if her stance would change  if Shweta, Abhishek Bachchan were targeted

एक्ट्रेस जया बच्चन के सदन में ड्रग बयान ने ऐसा बवाल खड़ा कर दिया है कि अब महाराष्ट्र में बैठी ठाकरे सरकार बच्चन परिवार को सुरक्षा देने पर विचार कर रही है. जया बच्चन के ड्रग बयान पर काफी विवाद देखने को मिला है. उन्होंने रवि किशन जैसे नेताओं पर बॉलीवुड को बदनाम करने का आरोप लगा दिया है. उनके बयान पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कोई उनका सपोर्ट कर रहा है तो कोई उन्हें आईना दिखाने की कोशिश.

 

इस बीच कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने बड़ा बयान दिया है. आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि मुंबई पुलिस बच्चन परिवार को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेगी. वे कहते हैं- मुंबई पुलिस की तरफ से बच्चन परिवार ज्यादा सुरक्षा दी जाएगी. जया बच्चन के राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. अब मंत्री सिर्फ यही नहीं रुके. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि साइबर सेल शिकायत दर्ज करके हर उस पोस्ट की जांच करेगा जिसके जरिए बच्चन परिवार को निशाने पर लिया जा रहा है.

comments powered by Disqus