अक्टूबर में लांच करेंगी दीपिका अपना फाउंडेशन

Hindi Gaurav :: 14 Sep 2015 Last Updated : Printemail

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के दिन एक फाउंडेशन लांच करेंगी। अभिनेत्री का कहना है कि यह फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को समर्पित है। दीपिका स्वयं भी मानसिक तनाव का शिकार रही हैं। 

‘पीकू’ की अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मानसिक स्वास्थ्य की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मैं इसे एक मुख्य बिंदु के नजरिए से देख रही हूं और इसीलिए हम अगले महीने 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के दिन आधिकारिक तौर पर फाउंडेशन को लांच करने का इंतजार कर रहे हैं।’’

अभिनेत्री ने एक समारोह में मीडिया कर्मियों से अपने फाउंडेशन ‘लिव लव लॉफ’ के बारे में यह बात की। दीपिका ने कहा, ‘‘इस बारे में हम अलग से मुलाकात करेंगे और योजनाओं के बारे में बताएंगे।’’ अभिनेत्री ने अगस्त में ट्विटर पर अपने फाउंडेशन ‘लिव लव लॉफ’ के प्रतीक चिन्ह् को जारी किया। 

 

 

comments powered by Disqus