बिग बॉस सीजन 14 को लेकर अभी से फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. कोरोना काल के बीच लॉन्च हो रहा सीजन 14 काफी हटके होने वाला है. बिग बॉस के अपकमिंग सीजन में कई सारे बड़े ट्विस्ट होंगे. जो गेम को और मजेदार बनाएगा.
गुरुवार को बिग बॉस की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जहां सलमान ने शो से जुड़ी कई सारी बातें की. इस दौरान शो के प्रोड्यूसर से बात करते हुए सलमान खान ने खुशी जताई कि सीजन 14 के शुरू होने से कई लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रोड्यूसर ने बताया कि इस बार इक्रीमेंट नहीं देखने को मिलेगा लेकिन हम सभी काम करने वालों को पूरी सैलरी दे रहे हैं. इस रिएक्ट करते हुए सलमान खान ने कहा- बहुत अच्छा, और मेरे बारे में क्या है?
सलमान ने क्यों की अपनी सैलरी में कटौती की बात?
फिर सलमान खान बोले- ये मैटर नहीं करता. मैं अपनी सैलरी में कटौती कर काफी खुश होऊंगा. अगर इसकी वजह से दूसरों को सैलरी मिल रही हो तो. इसके बाद प्रोड्यूसर ने सलमान का शुक्रिया अदा कहा. सलमान ने बताया कि सीजन 14 के शुरू होने से सेट पर काम करने वाले कई लोगों को रोजगार मिलेगा और वे इससे वे अपना घर चला पाएंगे.
मालूम हो, लॉकडाउन के वक्त सलमान खान ने गरीबों की काफी मदद की थी. सलमान खान ने ट्रक में उनके लिए खाना भी भिजवाया था. सलमान की नेकदिली के फैंस कायल हुए थे. सलमान खान के मुताबिक, बिग बॉस 14 कोरोना काल में लोगों को एंटरटेन करेगा. सीजन को नया फ्लेवर दिया गया है. घर में आने वाले कंटेस्टेंट्स उन सभी लग्जरी का मजा ले पाएंगे जो वे लॉकडाउन की वजह से बाहर नहीं ले पाए. सीजन 14 में जबरदस्त धमाल होने वाला है.