तेलुगू फिल्म से शुरू किया करियर
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने तेलुगू फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रमन्ना के लिए प्लेबैक सिंगिंग की थी. इसके बाद उन्होंने अलग भाषाओं और इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया. अपने काम के लिए उन्हें पहचान के साथ-साथ अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया. बालासुब्रमण्यम को प्लेबैक सिंगिंग के लिए छह बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. ये सभी अवॉर्ड्स उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में गाने के लिए मिले हैं. इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं. इंडियन सिनेमा में अपने योगदान के लिए NTR नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. उनके अवॉर्ड्स की लिस्ट बेहद लंबी है.
जीते 6 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
पद्म श्री, पद्म भूषण, 6 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सैकड़ों राज्य स्तर के पुरस्कार पा चुके बालसुब्रमण्यम एक ही दिन में कभी 19 और कभी 16 गीत रिकॉर्ड कर लेते थे. एक बार तो हद ही हो गई. साउथ इंडिया के संगीतकार उपेन्द्र कुमार के लिए उन्होंने एक ही दिन नहीं बल्कि सिर्फ बारह घंटों में 21 गीत रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड बना दिया. इसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. एस पी ने एक बार बताया कि – कई बार तो ऐसा हुआ है कि मुझे आनंद मिलिंद के लिए एक ही दिन में 15 से 20 गीत रिकॉर्ड करने पड़ते थे. कहना ही होगा कि उनके जैसा सितारा बॉलीवुड में कभी नहीं होगा.