अपूर्व प्रतिभा की धनी श्रीमती वीना सिंह आई टी शिक्षिका "गार्गी गर्ल्स स्कूल मेरठ को आई टी गुरु सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान EDUNEXT TECHNOLOGIES PVT LTD, INDIA की ओर से प्रथम बार आई टी शिक्षक/शिक्षिका को उसके कोविड-19 के कठिन समय मे नवप्रवर्तन के लिए प्रदान किया गया।
इतना ही नहीं अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर महिलाओं को जागरूक करने एवं प्रोत्साहित करने के उपलक्ष्य में 8 मार्च 2021 को "SHEE-2021 CEREMONY" के विशेष अवसर पर EDUKOS UNITE OF SCHOLARS की ओर से भी श्रीमती वीना सिंह को सम्मानित किया गया, सम्मान स्वरूप उन्हें एक प्रमाण पत्र प्रदान कर गौरवान्वित किया गया।