ऑस्ट्रेलिया का समाचार-पत्र हिंदी गौरव अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में

Hindi Gaurav :: 19 Apr 2022 Last Updated : Printemail

May be an image of 8 people, people sitting, people standing and indoorऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्द हिंदी समाचार पत्र हिंदी गौरव ने अब फिल्म निर्माण की दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए है।  
हिंदी गौरव के सम्पादक  अनुज कुलश्रेष्ठ के ग्रह जनपद आगरा में दो म्यूजिक एलबम की शूटिंग के लोकेशन सलेक्ट करने के  लिए आगरा आयी थी , उन्हें लोकेशन सलेक्ट करने में आगरा के स्वत्रंत कुमार ने मदद की ,टीम को जैसे ही ताज नेचर वाक का अवलोकन कराया ,मशहूर आस्ट्रेलियन सिंगर 
जगप्रीत ग्रोवरओर प्रोडक्शन टीम ताज नेचर वाक की सुंदरता देख विस्मित हो गए जल्द ही शूटिंग का निर्णय किया और ओपेरा की इंडियन टीम ने शूटिंग के लिए  सभी आवश्यक जरूरतों को आगरा इकट्ठा कर दिया उज्जैन दिल्ली ,चंडीगढ़ ,आगरा से मोडल कलाकार ,अन्य टीम आगरा पहुच गई 
दो दिन की कड़ी मेहनत से दो वीडियो एल्वम और एक शार्ट फ़िल्म की शूटिंग पूरी ही गयी 
कैमरा टीम के कमलेश कुशवाह ओर अंकुश ने ताज नेचर वाक ओर कैलाश मंदिर की खूबसूरत छवि को कैमरे में उतारा 
टीम के रूकने का इंतजाम ऑरेंज होटल और प्रखर सिंघल ने किया 
मेकअप की जिम्मेदारी आगरा की मशहूर मैजिक टच मेकओवर की नीरू चाहर ओर उनकी टीम ने सम्भाली 
मॉडल और कलाकर में रिया डुमरा, रश्मि बिंदवाल, तनु जादौन, पूर्वी शर्मा और तान्या रही 
गोपाल सिंह, बंटी कुलश्रेष्ठाएवं हरी मोहन ने शूटिंग से सम्बंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की। 
जल्द ही आपको दोनों म्यूजिक एल्वम ओ टी टी ओर अन्य प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी

May be an image of 5 people, people standing, car and roadMay be an image of 1 person, standing, car and roadMay be an image of 5 people, people standing and outdoorsMay be an image of 15 people, people standing, monument and outdoorsMay be an image of 5 people, people sitting, people standing and outdoorsMay be an image of 5 people, people standing and outdoors

 

 

comments powered by Disqus