भोजपुरी के पवन और खेसारी ही नहीं, अजय देवगन से शाहरुख खान तक इन बॉलीवुड सितारों में भी रही कट्टर दु

Hindi Gaurav :: 07 May 2022 Last Updated : Printemail

सितारों के बीच दुश्मनी के किस्सेदोस्ती और दुश्मनी तो हर इंसान की जिंदगी में लगी ही रहती है। निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई बार लोगों की आपस में अनबन हो जाती है। इस समय भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में जबरदस्त तनातनी का माहौल बना हुआ है और वह एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं। आपसी दुश्मनी में बॉलीवुड सितारें भी पीछे नहीं हैं। कई ऐसे स्टार कलाकार हैं, जिनके बीच दुश्मनी के किस्से जगजाहिर हैं, चलिए जानते हैं ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में।

अजय देवगन, शाहरुख खान

2 of 7

अजय देवगन, शाहरुख खान - फोटो : सोशल मीडिया

अजय देवगन-शाहरुख खान
हाल ही में अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 रिलीज हुई थी और शाहरुख भी अब लंबे समय के बाद फिल्म पठान से वापसी कर रहे हैं। इन दोनों अभिनेताओं ने करियर की शुरुआत भी 90 के दशक में लगभग एक साथ ही की थी। जहां अजय 1991 में डेब्यू किया था, वहीं शाहरुख ने 1992 से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि दोनों के बीच कभी कोई जुबानी जंग भी देखने को नहीं मिली लेकिन इनके बीच की अनबन की खबरें भी चर्चा में रहती हैं। कहा जाता है कि साल 2012 में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार और शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान रिलीज हुई थी तब से दोनों के बीच  संबंध ठीक नहीं रहे हैं। हालांकि अब हाल ही में अजय देवगन ने ये साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और उनके व शाहरुख खान के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।

सलमान खान-विवेक ओबरॉय
बॉलीवुड के दबंग खान और अभिनेता विवेक ओबरॉय की बीच की दुश्मनी का किस्सा तो जगजाहिर है। बताया जाता है कि उनके बीच ऐश्वर्या की वजह से दुश्मनी हुई थी। इस बारे में एक बार विवेक ओबरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और सबके सामने सलमान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने रात में तकरीबन 41 बार विवेक को कॉल किया और गालियां दीं,यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। कहा जाता है कि ये विवेक की सबसे बड़ी गलती साबित हुई और उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया। हालांकि सलमान का इस बारे में कहना था कि उन्होंने कभी भी किसी से विवेक को काम देने के लिए मना नहीं किया।

सौदागर

4 of 7

सौदागर - फोटो : अमर उजाला आर्काइव, मुंबई

दिलीप कुमार-राजकुमार
बात उस वक्त की है जब दिलीप कुमार साहब का नाम हिंदी सिनेमा के बड़े सितारों में शुमार होता था वहीं अभिनेता राजकुमार भी जबरदस्त अंदाज के लिए जाने जाते थे। फिल्म पैगाम ने इन दोनों दिग्गजों ने साथ में काम किया था और यहीं से दोनों के बीच खटास आ गई थी। दरअसल इस फिल्म में एक दृश्य में राजकुमार को दिलीप कुमार के थप्पड़ मारना था। शूट करने के दौरान राजुकमार अपने किरदार में इतना खो गए कि उन्होंने दिलीप साहब को जोरदार तमाचा जड़ दिया था। इस बात को दिलीप कुमार ने अपने इगो पर ले लिया वहीं राजकुमार ने भी  कोई फर्क नहीं पड़ता जैसा रवैया अपनाया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ 32 सालों तक काम नहीं किया और सिनेमा के किसी दिग्गज ने उन्हें साथ लाने की हिम्मत नहीं दिखाई। हालांकि फिल्म सौदागर बनाने के दौरान 32 सालों के बाद निर्देशक सुभाष घई ने ये काम कर दिखाया और दोनों दिग्गज अभिनेताओं ने एक बार फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर की।

 

शाहरुख खान, सलमान खान

5 of 7

शाहरुख खान, सलमान खान - फोटो : सोशल मीडिया

सलमान-शाहरुख
बॉलीवुड के दोनों दमदार खान के बीच लड़ाई का किस्सा भी काफी चर्चाओं में रहा। बताया जाता है कि कटरीना कैफी के जन्मदिन सेलिब्रेशन के दौरान सलमान ने शाहरुख को लेकर कुछ मजाक कर दिया था जो किंग खान को पसंद नहीं आया और इसके बाद शाहरुख ने भी सलमान खान को काफी कुछ कह डाला था बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। इसके बाद सालों तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई। हालांकि अब दोनों स्टार्स के बीच सब ठीक हो गया है और कई बार उन्हें एक साथ स्पॉट भी किया जाता है।

बिपाशा बसु और करीना कपूर

6 of 7

बिपाशा बसु और करीना कपूर - फोटो : Instagram

बिपाशा बसु और करीना कपूर
अभिनेताओं में तो दुश्मनी देखने को मिलती ही है साथ ही अभिनेत्रियों में भी कई बार कैट फाइट काफी हद तक बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ करीना और बिपाशा के साथ। बताया जाता है कि फिल्म अजनबी की शूटिंग के दौरान एक कॉस्ट्यूम की वजह से बिपाशा बसु और करीना के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि करीना ने उन्हें काली बिल्ली  तक कह दिया था। यहां तक खबरें थीं कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ भी जड़ दिया था। इसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने यह भी कहा था कि मेरे  साथ करीना को कोई प्रॉब्लम नहीं थी, उन्हें डिजाइनर से कोई परेशानी थी, पता नहीं बीच में मुझे क्यों खींचा गया। इसके साथ बिपाशा ने ये भी कहा था कि अब वह कभी करीना के साथ काम नहीं करेंगी।

जया प्रदा और श्रीदेवी

7 of 7

जया प्रदा और श्रीदेवी - फोटो : Twitter

श्रीदेवी-जयाप्रदा
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रहीं श्रीदेवी और जयाप्रदा के बीच रुपहले पर्दे पर कई बार बिलकुल बहनों जैसा प्यार देखा गया लेकिन असल जिंदगी में दोनों के बीच की दुश्मनी भी काफी सुर्खियों में रही थी। बताया जाता है की फिल्म नगीना में जयाप्रदा की जगह श्रीदेवी को कास्ट कर लिया गया था और यह फिल्म उस समय एक बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद जयाप्रदा की नाराजगी बढ़ गई और ये इस हद तक रही की दोनों के बीच 25 सालों तक बात नहीं हुई। हालांकि जयाप्रदा के बेटे की शादी में श्रीदेवी का पहुंचना सभी के लिए एक सरप्राइज था और इस मौके पर दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे के गले लगीं।

comments powered by Disqus