Prabhas:'आदिपुरुष' 'सालार' और 'प्रोजेक्ट के' के बाद प्रभास शुरू करेंगे ये हॉरर फिल्म, हीरोइन के नाम से हटा

Hindi Gaurav :: 09 May 2022 Last Updated : Printemail

प्रभाससुपरस्टार प्रभास की गिनती साउथ सिनेमा के सबसे व्यस्त कलाकारों में होती है। 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' के बाद से उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। 'आदिपुरुष' 'सालार' और 'प्रोजेक्ट के' के बाद प्रभास ने एक और फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि प्रभास जल्द ही एक हॉरर फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'राजा डीलक्स' है।

मालविका मोहनन

2 of 4

मालविका मोहनन - फोटो : instagram/malavikamohanan_

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में मालविका मोहनन अहम किरदार में दिखाई देंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक मालविका ने एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का हिंट दिया था। अब जल्द ही वह प्रभास के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आने वाली हैं। इस बड़े प्रोजेक्टर पर काम करने को लेकर मालविका काफी उत्साहित हैं। बता दें कि फिल्म की शूटिंग पहले जून में शुरू होने वाली थी लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया।

 

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास के दूसरी फिल्मों में व्यस्त होने की वजह से यह फैसला लिया गया था। इस फिल्म के अलावा प्रभास दो-तीन बड़े बजट की फिल्मों में काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह काफी व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि इन फिल्मों से समय निकालने के बाद वह अगस्त महीने से 'राजा डीलक्स' की शूटिंग शुरू करेंगे।

प्रभास

4 of 4

प्रभास - फोटो : सोशल मीडिया

बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'राधे-श्याम' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। फिल्म की कहानी लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी। इस पैन इंडिया फिल्म में प्रभास के अलावा पूजा हेगड़े भी नजर आई थीं। हिंदी पट्टी के साथ साउथ में भी यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी।

comments powered by Disqus