अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों से मदद पहुंचाएगा नासा:

Hindi Gaurav :: 07 Aug 2015 Last Updated : 2015-08-07 03:12:14 Printemail

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 'नेशनल एयरोनाटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' नासा के वैज्ञानिकों ने बाढ़ से बेहाल हुए कैलिफोर्निया शहर में मदद पहुंचाने एवं नियंत्रण के लिए अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।

 

वैज्ञानिकों ने यहां बताया कि बर्फ हटाने की मशीन एवं भू-जल स्तर को नापने की मशीन को लगाया जाएगा।  साथ ही शहर के जलस्रोत का पता लगाने और बढ़िया तस्वीर के लिए अन्य प्रौद्योगिकी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

comments powered by Disqus