पेरिस/मुंबई।
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में से एक 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल आज मंगलवार, 13 मई से भव्य रूप से शुरू हो रहा है। यह महोत्सव 24 मई 2025 तक फ्रांस के खूबसूरत शहर कान्स में आयोजित किया जाएगा।
हर साल की तरह इस बार भी रेड कारपेट पर अंतरराष्ट्रीय सितारों का जलवा देखने को मिलेगा, लेकिन खास बात यह है कि इस साल भारत से भी कई मशहूर चेहरे इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इस साल पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रही हैं, जिससे उनके फैंस में काफी उत्साह है।
ऐश्वर्या राय बच्चन, जो कि कान्स का वर्षों से एक जाना-पहचाना चेहरा रही हैं, इस बार भी अपने ग्लैमरस अंदाज़ में रेड कारपेट पर नजर आएंगी। उनके अलावा करण जौहर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, और कुछ स्वतंत्र भारतीय फिल्म निर्देशकों के नाम भी इस बार के आमंत्रितों में शामिल हैं।
फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा की कई फिल्में विभिन्न कैटेगरीज में प्रदर्शित की जाएंगी। भारत की ओर से प्रतिनिधिमंडल भी संस्कृति मंत्रालय के नेतृत्व में हिस्सा लेगा। यह फेस्टिवल भारतीय सिनेमा के लिए वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का एक बड़ा अवसर है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग और प्रमुख इवेंट्स को फ्रांस के टीवी नेटवर्क, फेस्टिवल की ऑफिशियल वेबसाइट, और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू
भारतीय फैशन डिजाइनर्स के कॉस्ट्यूम्स की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति
भारत की दो फिल्मों का Un Certain Regard कैटेगरी में चयन
भारत और फ्रांस के बीच फिल्म सहयोग को लेकर संभावित नई घोषणाएं