नई दिल्ली/सिडनी, 15 अप्रैल 2025 — अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के श्रेयस अय्यर और ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल को मार्च 2025 के लिए क्रमशः पुरुष और महिला "प्लेयर ऑफ द मंथ" के खिताब से सम्मानित किया है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचाई।
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को यह सम्मान दूसरी बार मिला है। उन्होंने मार्च में ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को ऐतिहासिक तीसरी खिताबी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अय्यर ने टूर्नामेंट के आखिरी तीन मुकाबलों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में उन्होंने 98 गेंदों पर 79 रन की मैच विनिंग पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट कोहली के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की और फिर फाइनल में एक नियंत्रित 48 रन बनाकर भारत की जीत की नींव रखी।
श्रेयर अय्यर ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा,
"ICC द्वारा मार्च महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतना और उसमें योगदान देना मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहेगा। मैं अपने साथियों, कोच और फैंस का दिल से धन्यवाद करता हूं जिनकी वजह से यह संभव हो पाया।"
ऑस्ट्रेलिया की युवा बल्लेबाज़ जॉर्जिया वोल को यह पुरस्कार उनके न्यूज़ीलैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन के लिए मिला। दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली वोल ने मार्च में T20I श्रृंखला में धुआंधार बल्लेबाज़ी की।
ऑकलैंड में पहले T20 मुकाबले में वोल ने महज़ 30 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए 138 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में टीम की मदद की। इसके बाद माउंट माउंगानुई में 36 रन और वेलिंगटन में 75 रन की प्लेयर ऑफ द मैच पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप दिलाया।
पुरस्कार मिलने के बाद वोल ने कहा,
"यह पुरस्कार पाना मेरे लिए बहुत खास है। न्यूज़ीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ T20 श्रृंखला जीतना और उसमें अहम भूमिका निभाना मेरे करियर की बेहतरीन शुरुआत रही है। मैं आगे आने वाले सत्र को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार विजेताओं का चयन ICC के विशेषज्ञ पैनल और वैश्विक फैन वोटिंग के माध्यम से किया जाता है। अय्यर ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़ा, वहीं वोल ने अपनी हमवतन एनेबल सदरलैंड और अमेरिका की चेतना प्रसाद को मात दी।