पाल्म स्प्रिंग्स (अमेरिका), 18 मई 2025
कैलिफ़ोर्निया के पाल्म स्प्रिंग्स स्थित एक फर्टिलिटी क्लिनिक में हुए भीषण विस्फोट को एफबीआई ने "आतंकी हमला" घोषित किया है। शनिवार सुबह हुए इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
एफबीआई के लॉस एंजेलेस फील्ड ऑफिस के प्रमुख अकील डेविस ने प्रेस वार्ता में बताया, "यह एक सुनियोजित और जानबूझकर किया गया आतंकी हमला है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि यह घरेलू आतंकवाद था या अंतरराष्ट्रीय।"
पाल्म स्प्रिंग्स के मेयर रॉन देहर्टे ने बताया कि कार संभवतः अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर्स के बाहर पार्क की गई थी। शुरुआत में यह संदेह था कि कहीं यह किसी हेलिकॉप्टर क्रैश या गैस लीकेज की वजह से हुआ हो, लेकिन बाद में इन संभावनाओं को खारिज कर दिया गया।
धमाके से आसपास की कई इमारतों को भी गंभीर क्षति पहुंची है। पाल्म स्प्रिंग्स के फायर चीफ पॉल अल्वाराडो ने कहा, "धमाका पूरी तरह से जानबूझकर की गई हिंसक कार्रवाई है। इसका प्रभाव कई ब्लॉकों तक देखा गया है।"
फर्टिलिटी क्लिनिक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उनके किसी भी स्टाफ सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है और कई अन्य घायल हैं।