आर. माधवन बोले – ‘केसरी चैप्टर 2’ दुनिया को दिखाएगा भारत की असली शक्ति

आर. माधवन बोले – ‘केसरी चैप्टर 2’ दुनिया को दिखाएगा भारत की असली शक्ति

मुंबई, 15 अप्रैल (IANS) – प्रसिद्ध अभिनेता आर. माधवन का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ दुनिया को यह एहसास कराएगी कि भारतवासी क्या करने में सक्षम हैं। दिल्ली में फिल्म के भव्य प्रीमियर के दौरान माधवन ने कहा कि उन्होंने अब तक कई ऐतिहासिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन ‘केसरी चैप्टर 2’ उनके करियर की सबसे गर्व भरी फिल्म होगी।

माधवन ने कहा, “मैं बस यही चाहता हूं कि लोग यह फिल्म देखें। इसका संदेश बहुत स्पष्ट है – हम एक गर्वित देश हैं, और हम गर्वित लोग हैं। अब हमें हल्के में लेने या कमजोर समझने के दिन खत्म हो चुके हैं।”

फिल्म के विशेष प्रीमियर में कई प्रमुख राजनेता और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इनमें अभिनेता अक्षय कुमार के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा सांसद बंसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल थे।

अक्षय कुमार ने भी इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “मैं बेहद आभारी हूं कि प्रधानमंत्री जी ने इस फिल्म को सराहा और इसके पीछे की ऐतिहासिक घटना को पहले से जानते थे। उनका समर्थन हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक है।”

‘केसरी चैप्टर 2’ 2019 में आई ‘केसरी’ फिल्म की आध्यात्मिक अगली कड़ी मानी जा रही है। यह फिल्म लेखक रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सी. शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार की पृष्ठभूमि को उजागर करती है।

यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।